बीजेपी को चुनावी साल में दूसरा बड़ा झटका, पूर्व विधायक राधेलाल बघेल कांग्रेस में शामिल

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावी घमासान तेजी से जारी है। पार्टियां लगातार एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रही है। इस बीच चुनावी साल में बीजेपी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है। जी हाँ , आपको बता दे कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने के बाद अब पूर्व विधायक राधेलाल बघेल ने भी बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है।

कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पूर्व विधायक राधेलाल बघेल ने अपन बयान जारी करते हुए कहा कि, वे लगातार बीजेपी नेताओं की उपेक्षा से नाराज चल रहे थे। अनदेखी और अनसुनी के चलते वे आज कांग्रेस में शामिल हुए है। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए यह भी कहा कि चुनाव के पहले कई विधायक और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे। क्योंकि कई नेता और बड़ा वर्ग बीजेपी और नेताओं से नाराज चल रहा है।

इसी कड़ी में दीपक जोशी ने भी कांग्रेस को ज्वाइन कर अपना बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, मेरी बीवी को कोरोना हो गया था उनको इलाज की ज़रूरत थी। मगर बीजेपी ने ज़िला प्रशासन को बोल रखा था कि दीपक जोशी की कोई भी बात नहीं सुने…मेरी बीवी को इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई…इसी के बाद से उन्होंने पार्टी को छोड़ने का मन बना लिया था और आज आखिरकार पिता की तस्वीर लेकर पीसीसी पहुंचे दीपक जोशी ने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।