सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 में इस वीकेंड ‘बेस्ट का पहला टेस्ट’ होगा! इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स यानी बेस्ट 13 अपना बेहतरीन डांस पेश करके ईईएनटी स्पेशलिस्ट्स एवं जज – टेरेंस लुइस, गीता कपूर और सोनाली बेंद्रे को अपने शानदार डांस मूव्स से इम्प्रेस कर देंगे। इंदौर के अक्षय पाल अपनी जोड़ीदार कोरियोग्राफर वर्तिका के साथ मिलकर फिल्म ‘बेटा’ के गाने ‘धक धक करने लगा’ पर अपनी दिलकश परफॉर्मेंस से सब पर छा जाएंगे। उधर स्टैंड्स में मौजूद अक्षय के पैरेंट्स भी उनका सपोर्ट करेंगे, जो पहली बार आईबीडी 3 में पहुंचेंगे।
अपने बेटे को परफॉर्म करते देखकर रामेश्वर पाल कहते हैं, “मैंने उसे 10 साल की उम्र से प्रतियोगिताओं और रियलिटी शोज़ में डांस करते देखा है। इंदौर के पास बसे एक छोटे-से शहर से लेकर मुंबई तक का उसका सफर सभी के लिए एक मिसाल है और मुझे उस पर गर्व है। उसकी सबसे अच्छी बात यह है कि वो बहुत मिलनसार है और मुझे खुशी है कि मुझे उसके जैसा बेटा मिला। उसने अपनी पहली सैलरी मिलने के बाद एक घर भी खरीदा और हमें गर्व महसूस कराया।”
प्रतिभा पाल बताती हैं, “मेरा बेटा मेरी ज़िंदगी है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उसके संघर्षों ने मुझे सिखाया है। उसने कभी हार नहीं मानी और सपने देखना जारी रखा। पहले जब अक्षय ने अपनी डांस क्लासेस शुरू की थी, तो धीरे-धीरे स्टूडेंट्स उसकी क्लास छोड़कर जाने लगे और यह कहने लगे, ‘अक्षय का कुछ नहीं हो रहा, हमारा क्या होगा?’ लेकिन वो फिर भी मेहनत करता रहा और तब से उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मैं उसके उज्जवल भविष्य के लिए उसे आशीर्वाद देती हूं। वो पहले ही हमें गर्व महसूस करा रहा है और ‘आईबीडी 3’ के प्रतिष्ठित मंच के साथ अब उसे वो सम्मान और पहचान मिलेगी, जिसकी उसे जरूरत है।” बेस्ट के इस पहले टेस्ट में अपने मां-बाप का साथ यकीनन अक्षय को अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करेगा। इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 में ‘बेस्ट के पहले टेस्ट’ में इस रोमांटिक जोड़ी को परफॉर्म करते देखना ना भूलें, इस वीकेंड रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।