प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर परिसंवाद का आयोजन, ‘ सम्मान पाने के लिए पत्रकार योग्य कर्म करें’ : आचार्य

Share on:

इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार संजीव आचार्य ने कहा कि आज के दौर में मीडियाकर्मी समाज से सम्मान तो चाहता है, लेकिन सम्मान पाने योग्य पत्रकारीय कर्म नहीं कर रहा है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव श्री आचार्य बुधवार को स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परिसंवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब समाज में मीडियाकर्मियों को बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन अब यह दौर समाप्त सा हो गया है। आज मीडियाकर्मी पत्रकार होने का सम्मान तो चाहता है, लेकिन उस मान से कर्म नहीं कर रहा। आज का मीडियाकर्मी चाटुकारिता को पत्रकारिता मान बैठा है, जबकि उसका मूल दायित्व व्यवस्था को आईना दिखाना है।

आचार्य ने कहा कि आपातकाल के दौरान घुटनों के बल पर बैठकर पत्रकारिता होती थी, लेकिन आज लेटकर पत्रकारिता की जा रही है। यदि प्रबंधक कतिपय कारणों से डरे हुए हैं तो यह समझ से परे है कि पत्रकार को क्या हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारा काम वॉच डॉग का है, जिसका निर्वहन हमें करना ही होगा। उन्होंने कहा कि विपरीत हालातों के बावजूद भी सोशल मीडिया पर कई पत्रकार गंभीर मुद्दों को जनता के सामने ला रहे हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन हालातों के लिए सिर्फ भाजपा सरकार ही दोषी नहीं है। पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तैलंगना जैसे राज्यों में भी मीडियाकर्मियों के हालात ठीक नहीं है। मध्यप्रदेश में व्यापंम जैसे विहंगम कांड की बात करने वाला कोई नहीं बचा। हाल ही में सत्यपाल मलिक जैसी शख्सियत के चर्चित इंटरव्यू को सोशल मीडिया से भी गायब कर दिया गया है। श्री आचार्य ने मीडिया संगठनों का आह्वान किया कि वे संकट के इस दौर में संगठित होकर सत्ता प्रतिष्ठानों से सवाल करने का जज्बा पैदा करे। उन्होंने प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मौजू विषय पर चर्चा के लिए स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश को साधुवाद दिया।

प्रारंभ में अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने प्रेस स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी, मनोहर लिम्बोदिया, मीणा राणा शाह, प्रो. डॉ. आर.के. जैन, हेमंत मालवीय, कृष्णकांत रोकड़े ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में सक्रिय सहयोग करने वाले पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। अंत में मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।