इंदौर: फेडरेशन ऑफ नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की अध्यक्ष तथा साउथईस्ट एशिया की प्रसिद्ध महिला उद्यमी डॉक्टर भवानी राणा और नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के सागर कटवाल अपने इंदौर प्रवास के दौरान ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के सदस्य उद्योगपतियों व्यापारियों और निर्यातकों से मुलाकात की। भवानी राणा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके इंदौर आगमन का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के विभिन्न उत्पादों का नेपाल में आयात की संभावनाओं का आकलन करना है। आज इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है साथ ही साथ यह उद्योग और व्यापार की एक बड़ी मंडी के रूप में उभर रहा है। यहां के विभिन्न प्रकार के उत्पादों की नेपाल में खूब मांग है। जिसमें मुख्य रुप से नमकीन एवं मिठाई ,फूड इंडस्ट्री, फार्मास्यूटिकल एवं आयुर्वेदिक, एग्रो बेस्ड प्रोडक्ट ,ऑटोमोबाइल एवं ऑटो पार्ट, पैकेजिंग, केमिकल्स, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर, सीमेंट, कॉटन, रेडिमेड गारमेंट्स, कॉस्मेटिक, डिटर्जेंट, आयरन एंड स्टील ,प्लास्टिक एवं विभिन्न प्रकार के मसाले इत्यादि।
सागर कटवाल ने अपने संबोधन में कहा की इंदौर शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां पर नेपाल के छात्र शिक्षा के लिए आना चाहते हैं। नई तकनीकों एवं मैनेजमेंट की नई कलाओं को सीखना चाहते हैं। साथ ही साथ पशुपतिनाथ और महाकाल धाम दोनों ज्योतिर्लिंग को को आपस में हवाई मार्ग से जोड़ा जाए और एक डायरेक्ट फ्लाइट इंदौर से काठमांडू की शुरू की जाए, जिससे दोनों देशों के संबंध भी मजबूत होंगे और स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
जीएफआईडी के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने अनुरोध किया कि यदि आप काठमांडू में हमारे मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों को आने का आमंत्रण देंगे, साथ ही उनके उत्पादों की प्रदर्शनी वहां पर लगाई जाए एवं नेपाल के प्रधानमंत्री तथा विभिन्न उद्योग विभागों के साथ मीटिंग फिक्स की जाए। इसके अलावा बायर सेलर मीटिंग और इन्वेस्टर मीटिंग का आयोजन किया जाए तो दोनों तरफ से लोगों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा एवं व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकेगा। सच्चा मोती साबूदाना की ओर से राजकुमार जी साहू ने प्रोसेसद फ़ूड एक्सपोर्ट करने की इच्छा जताई जिसमें रेडी टू यूज पोहे का जिक्र भी किया एवं उन्होंने स्वयं की एवं अन्य उद्योगपति मित्रों के साथ नेपाल आने की सहमति दी। गणेश एग्रो फूड और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी उनसे मुलाकात की और अपने द्वारा लाए गए उत्पादों के सैंपल और लिटरेचर उन्हें प्रदान किए। करीब 30 से ज्यादा उद्योगपतियों से उन्होंने डायरेक्ट मीटिंग की एवं अपनी इस मीटिंग को नेपाल के मध्यप्रदेश के साथ होने वाले बाय लेटरल ट्रेड रिलेशन को मील का पत्थर बताया एवं भविष्य में भी जल्द ही इंदौर आने की इच्छा जाहिर की।
ट्रेड जेड वर्ल्ड की ओर से राहुल रणदिवे, अनीश मकोड़े एवं डॉ विजय भटनागर शामिल हुए। एसएसीसीआई की ओर से संतोष शुक्ला एवं जीएफआईडी की ओर से आनंद रायकवार, आदित्य रघुवंशी, नरेश मूंदरे और भूपेंद्र सिंह शामिल हुए।