दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए.आर. रहमान जाने जाते हैं। ए. आर. रहमान अपनी आवाज कई हिंदी और तमिल भाषा के गानों को दी है। रहमान को अपनी मातृभाषा तमिल से अलग ही लगाव देखने को मिलता है। कई बार उनकी मातृभाषा को वो सपोर्ट करते दिखाई दिए हैं। वहीं, एक बार फिर रहमान चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
#PunePolice clamp down on #ARRahman‘s concert midway for flouting time limit
Read: https://t.co/NFO3y7zoYR pic.twitter.com/fpfhG3FJ5H
— IANS (@ians_india) May 1, 2023
पुणे में कंसर्ट के दौरान संगीतकार ए. आर. रहमान के साथ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें और पब्लिक को हताश किया है। दरअसल, रविवार देर रात की यह घटना है, रहमान का पुणे राजबहादुर मिल्स पर लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था। जहां पर हजारों की संख्या में ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान के गानों पर ऑडियंस झूमती नजर आ रही थी। उसी दौरान लाइव कंसर्ट के बीच पुणे पुलिस आ गई और रहमान के कंसर्ट को बीच में ही रोक दिया गया।
Pune! Thank you for all the love and euphoria last night! Was such a roller coaster concert! No wonder Pune is home to so much classical music!
We shall be back soon to sing with you all again!#2BHKDinerKeyClub @heramb_shelke @btosproductions EPI pic.twitter.com/UkBn09FwLj
— A.R.Rahman (@arrahman) May 1, 2023
रिपोर्ट की माने तो इस म्यूजिक इव के लिए आयोजकों ने रात 10 बजे के बाद की किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी। जिसके कारण पुलिस अधिकारी ने इस कॉन्सर्ट को आकार बंद करवा दिया। एक अफसर स्टेज पर चढ़े और उन्होंने कंसर्ट को बंद करने का इशारा किया। वहीं, इस कार्यक्रम के रुकने के बाद रहमान बैक स्टेज चले गए थे।
Also Read- कंगना रनौत ने पैपराजी को इस वजह से लगाई फटकार, वीडियो देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
बहरहाल, रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर कंसर्ट से जुड़ी पोस्ट शेयर की। लेकिन, इस घटना का कोई जिक्र नहीं किया। पुणे में म्यूजिक कॉन्सर्ट की तस्वीरें रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में फैंस का शुक्रिया अदा किया और इसके साथ ही यह वादा किया की फिर जल्दी वो पुणे आकर उनके लिए गाने गाएंगे।