पटना : इन दिनों पूरे देश में चर्चाओं का विषय बने बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ, आपको बता दे कि पटना में बागेश्वर महाराज के लिए मंत्री ने लट्ठ तैयार कर लिए है और कहा कि- ‘धर्मनिरपरेक्ष सेवक संघ’ का निर्माण, यानी धर्म को बाँटने वालों मिलेगा करारा जवाब। वहीं बिहार की मौजूदा सरकार में मंत्री होने के साथ साथ दिग्गज नेता लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी DSS सेना को तैयार कर लिया है। धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने के लिए ,उन्होंने कहा कि – “अगर वो ‘भाईचारा’ मिटाने के लिए पटना आ रहे है तो उनको हम लोग सबक सिखा देंगे”
Also read- मंत्री सिलावट के बयान पर जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा – ‘हां, मैं बीजेपी और संघ के लिए……’
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री महाराज का कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक पटना में कार्यक्रम सुनिश्चित है। वहीं आयोजकों ने इस कथा को लेकर आवेदन तो किया है पर अभी तक इसकी अनुमति नहीं प्राप्त हुई है। वहीं, अभी तक के कार्यक्रम के तय क्रम में मुताबिक 12 मई की शाम में पटना में दीघा घाट से गांधी मैदान तक शोभा यात्रा निकलेगी। इसमें 5100 महिलाएं सिर पर कलश रख के निकलेंगी। वहीं दूसरी ओर धीरेन्द्र शास्त्री महाराज के कार्यक्रम की तैयारी में बजरंगदल, VHP, आरएसएस संगठन और उनके कार्यकर्ता इसके तैयारी में जुट गए है वही भाजपा कार्यकर्ता भी इसमें तन-मन-धन से जुट रहे है और ये सब क्यों जुटे हैं सबको पता है।
आपको बता दे कि चुनाव से पहले बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में मध्यप्रदेश के कई पक्ष-विपक्ष के नेताओं का भी जमावड़ा लग चुका है। चुनावी साल के कारण यह सभी गतिविधियां देखने को मिल रही है। इसी क्रम में अब बिहार से यह खबर आ रही है कि अगले महीने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिहार जाने वाले हैं। वहीं, इस बात को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।