देशभर में एक तरफ जहाँ मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बहुत जल्द बच्चों की भी समर वेकेशन शुरू होने वाली है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी इन गर्मियों की छुट्टियों को ख़ास बनाने की प्लानिंग कर ली है। जी हाँ, इन गर्मियों की छुट्टियों में इंडियन रेलवे आपके लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
दरअसल, गर्मियां शुरू होते ही ट्रेनों में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया। ऐसे में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इसी क्रम में पुणे-दानापुर-पुणे के बीच चार-चार ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 01121 पुणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 30 अप्रैल से 21 मई तक प्रत्येक रविवार को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे खुलेगी. अगले दिन यानी सोमवार को सुबह 05.30 बजे इटारसी, 08.50 बजे जबलपुर, 10.20 बजे कटनी, 12.25 बजे सतना, 14.23 बजे मानिकपुर और 22.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
Also Read : फूड डिलीवरी ऐप Swiggy से खाना – पीना ऑर्डर करना हुआ महंगा, हर ऑर्डर पर कंपनी ने बढ़ाए इतने रुपए
ट्रेन संख्या 01122 दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं बक्सर स्टेशनों पर रुकेगी. 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच ट्रेन में रहेंगे। वापसी में ट्रेन संख्या 01124 गोरखपुर- एलटीटी स्पेशल 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से रात 21.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन यानी रविवार को 10.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 12.30 बजे बीना, 15.05 बजे भोपाल, 16.50 बजे इटारसी और तीसरे दिन यानी सोमवार को सुबह 07.25 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।