कोरोना की नई लहर से सख्त हुई दिल्ली सरकार, नेगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री पर लगा प्रतिबंध

Ayushi
Published:
कोरोना की नई लहर से सख्त हुई दिल्ली सरकार, नेगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री पर लगा प्रतिबंध

देश में कोरोना की नई लहार सामने आई है। दरअसल, देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने कई बड़े कदम उठाए है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में सख्त कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब से दिल्ली आने वालों पर अब आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।

अब जो भी इन शहरों से आएगा उसे अपनी रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। ये नियम 26 फरवरी से लागू होगा। जो कि 15 मार्च तक अनिवार्य रहेगा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आने वाले हर शख्स की रिपोर्ट 72 घंटे से ज्‍यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। अगर इन राज्यों से दिल्ली में आ रहे हैं तो हर हालत में आपकी रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। आपके पास 72 घंटे से पहले की निगेटिव रिपोर्ट है तो भी आपकी एंट्री दिल्ली में नहीं होगी।

आपको क्वारंटीन किया जा सकता है। जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग इस बारे में आदेश जारी कर देगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए अब सरकार सख्त हो रही है। महाराष्ट्र सरकार ने तो कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कई कड़े नियम लागू कर दिए हैं। महाराष्ट्र में सात दिन के अंदर कोरोना पर कंट्रोल नहीं किया गया तो राज्य सरकार सख्त फैसले ले सकती है।