A.R. Rehman ने कार्यक्रम में पत्नी सायरा की भाषा को लेकर टोका, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड में अपने गानों को लेकर छाएं रहने वाले म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में म्यूजिक कंपोजर अपनी पत्नी को उनकी भाषा को लेकर टोकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक चेन्नई के सिनेमा अवार्ड शो का है, जिसमें म्यूजिशियन ए.आर. रहमान अपनी वाइफ सायरा के साथ पहुंचे थे। जहां पर मंच पर रहमान ने अपनी पत्नी को उनको मिली हुई ट्रॉफी स्वीकार करने के लिए और उसके साथ कुछ कहने को कहा था। यह अवार्ड उन्हें फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के म्यूजिक के लिए मिला। जिस दौरान अवार्ड अपनी वाइफ को पकड़ाते हुए, फिर माइक दिया उसके बाद म्यूजिशियन ने उन्हें तमिल में बोलने के लिए कहा।

मंच पर मौजूद रहमान के साथ सायरा बानो खड़ी हुई थी। वहीं, ए.आर. रहमान ने तमिल में कहा कि मुझे मेरे इंटरव्यू दोबारा से देखना नहीं पसंद है। पर, मेरी वाइफ मुझसे इतना प्यार करती है की वो मेरे हर एक इंटरव्यू को ना जाने कितनी बार देखती रहती है। क्योंकि, उन्हें मेरी आवाज से प्यार है। वहीं, फिर एंकर ने उनकी वाइफ सायरा को कुछ बोलने को कहा तो जवाब देते समय सायरा ने बोलने की कोशिश की। लेकिन, ए.आर. रहमान ने उनसे तमिल में बात करने की रिक्वेस्ट की। फिर, सायरा ने अपनी आंखो को बंद किया और कहा कि ओह गॉड मैं आप सब से माफी मांगती हूं। मुझे कोई खास तमिल आती नही है। जिसके बाद ऑडियंस हंसने लगीं।

Also read- सिंगर बादशाह ने अपनी ‘सनक’ पर मांगी माफी, अब गाने को रिप्लेस कर लाएंगे नया वर्जन

इसके बाद सायरा बानो ने कहा कि माफ कीजिएगा मैं तमिल में नही बोल पायूंगी। इसलिए कृपया कर के माफ करें। मैं बहुत खुश हूं और एक्साइटेड भी, क्योंकि अपने पति की ओर इशारा करते हुए कहा की मुझे इनकी आवाज बहुत पसंद है। रहमान की आवाज से मुझे प्यार है। मैं बस इतना ही कह सकती हूं।