Indore : लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के विकास में आएगी तेजी, सांसद शंकर लालवानी ने दौरा कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 24, 2023

इंदौर के मेन रेलवे स्टेशन एवं पार्क रोड स्टेशन के नवीनीकरण की योजना बनने के बाद अब सांसद शंकर लालवानी का पूरा ध्यान लक्ष्मीबाई नगर पुलिस स्टेशन को डेवलप करने पर है। सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और विकास कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास एक नए ट्रैक का काम तेज़ी से चल रहा है। साथ ही, नया प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा बिल्डिंग को तोड़कर सर्वसुविधायुक्त नया भवन भी बनाया जाएगा। इस भवन में वेटिंग हॉल, टिकट घर समेत सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी। सांसद लालवानी ने इन कामों में तेज़ी लाने के लिए कहा है। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ विकसित करने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इसके बाद रेल मंत्री ने यहां सर्वे के निर्देश दिए थे।

Also Read : आयुक्त हर्षिका सिंह ने अति खतरनाक भवनों की सर्वे कर सूची 7 दिन में तैयार करने के निर्देश

सांसद लालवानी ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने प्रारंभिक सर्वे किया है जिस पर आज चर्चा हुई है। लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन के इस तरफ भी टिकट घर, वेटिंग हॉल जैसी सभी सुविधाएं होनी चाहिए। साथ ही, बुजुर्गों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी होनी चाहिए। इसके अलावा पर्याप्त पार्किंग उपलब्ध की ज़रुरत के बारे में अधिकारियों को बताया है। साथ ही, स्टेशन तक की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए भी नगर निगम से चर्चा करेंगे। सांसद लालवानी के साथ पार्षद कमल वाघेला जी, संतोष गौड़, भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधि, सांसद लालवानी के रेलवे प्रतिनिधि विशाल गिडवानी एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।