ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, CM बोलीं- बीजेपी को बनाना है हीरो से जीरो

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले। इस दौरान बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी उनके साथ थे। बताया जा रहा है कि, बैठक में तीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बात हुई।

इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हमारे लंबे समय के रिश्ते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि भारत के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया, शासन करने वालों को केवल प्रचार करने में दिलचस्पी है। दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने पर सहमति बताई। नीतीश ने कहा कि बातचीत पॉजिटिव रही।

नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले सभी मिलकर आपस में तय करें और देश के हित में करें। ममता बनर्जी ने कहा, नीतीश कुमार जी के साथ बेहद सकारात्मक बातचीत हुई। इस समय सभी विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक रणनीति तैयार करने की जरूरत है। हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Also Read – पहलवानों के धरने के बीच खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक

ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बीजेपी को होरी से जोरी बनाना है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। अगर विजन और मिशन साफ है तो हम साथ में लड़ेंगे, ये तय है। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद चल है।