कर्नाटक: चिक्कबल्लापुर में जिलेटिन स्टिक से हुआ धमाका, 6 की मौत, सीएम ने जताया दुःख

Share on:

बंगलुरु। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर के हिरेनागवली में मंगलवार (आज) जिलैटिन की छड़ों में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई। दरअसल, बताया जा रहा है कि, यहां कुछ लोगों ने गैर-कानूनी तरीके से जिलेटिन के स्टीक रखे थे। वहीं चिक्कबल्लापुर जिलाधिकारी डॉक्टर के सुधाकर ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा कि, ‘इस घटना से हैरान हूं। ये अवैध रूप से रखी गई थी। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

राज्य मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘हिरेनागवल्ली गांव के पास 6 लोगों की मौत हुई जो हैरान करने वाला है जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।’

खदान व भूगर्भ मंत्री ने कहा कि, ‘शिवमोगा विस्फोट के बाद ऐसी दुर्घटना दुभार्ग्यपूर्ण है। सरकार मामले की जांच करवाएगी और इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। चिक्कबल्लापुर जिले के हिरेनागवली में जिलैटिन की छड़ों में विस्फोट हो गया।’ साथ ही राज्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि ये छड़ें अवैध रूप से रखी गई थी। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूचना के बाद छापे मारने जा रही थी इसके बारे में उन लोगों को जानकारी हो गई, तो वह इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान जिलेटिन में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल होने की खबर है।

साथ ही पुलिस ने बताया कि, घटना पेरसेंड्रा के पास हिरेनगावल्ली में हुई। जिलेटिन की छड़ें के उपयोग के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद 7 फरवरी को पुलिस द्वारा खदान को बंद कर दिया गया था, फिर भी यह पूरी तरह से जारी रहा जिसके बाद कुछ दिनों पहले एक और छापा मारा गया और ठेकेदार को जिलेटिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई।