समय के साथ लोगो का निवेश करने का तरीका भी बदलता है। लेकिन, एक बात में कोई फर्क नहीं देखने को मिला है जो जल्दी देर पैसा कमाने का लालच है। कई लोग पहले भी इसके कारण अपनी कैपिटल दांव पर लगा देते थे और अभी भी मेहनत की कमाई इस चक्कर में गवां देते हैं। बात इसलिए भी गंभीर हो रही है कि अब तो फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी चिंतित है। वहीं, वो लोगो को अपनी कमाई को सेव करने के लिए कुछ अच्छी सलाह देती नजर आई है।
मंत्री सीतारमण ने हाल ही कर्नाटक के तुमकुरी में आयोजित एक प्रोग्राम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बातें की। जिसमें उन्होंने फाइनेंशियल इनफ्लूएंजर पर अपनी चिंता जताई है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसी पर भी आंख बंद कर के विश्वास न करें, अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते है। पैसा वहीं लगाएं जिस पर आपने अच्छे से रिसर्च किया हो।
If there are 3-4 people giving us objective advice, there are 7 others out of 10 who’re probably driven by some other considerations. There’re many ponzi apps on which we’re working with concerned ministry & RBI & clamping down on them like never before.
– Smt @nsitharaman(1/2) pic.twitter.com/9ibaHSP6ek
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) April 23, 2023
जिसके बाद मंत्री सीतारमण ने ट्वीट भी किया। मंत्री ने लिखा है कि अगर आपको 3-4 लोग सलाह दे तो उनमें से 10 में से 7 ऐसे होते हैं जिनका उद्देश्य कुछ और होता है। आजकल कुछ सोशल इनफ्लूएंजर्स और फाइनेंशियल इनफ्लूएंजर्स बन गए है, जो कि एडवाइज देते नजर आते हैं। पर, हमें इसको ध्यान रखना है कि उनकी सलाह को क्रॉसचेक करें। अपनी मेहनत की कमाई को किसी भी भीड़ के पीछे न जाएं।
पोंजी ऐप पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि कई सारे पोंजी एप्स है और सरकार रिजर्व बैंक के अलावा कई संबंधित मिनिस्ट्री के साथ इनपर काम कर रही है। इन पोंजी एप्स पर लगाम कसने के लिए ऐसा काम चल रहा है जो पहले कभी भी नही हुआ है। इस प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और रिजर्व बैंक के साथ काम कर रहे है।