इंदौर में चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की समझदारी से बची यात्रियों की जान

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरदा से इंदौर आ रही बस में नवलखा चौराहे से पहले भीषण आग लग गई। बस में करीबन 15 से ज्यादा यात्री सवार थे। कंडक्टर और ड्राइवर की समझदारी से सभी को जल्द से बाहर निकाला गया। मामले की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।

हालांकि, तब तक आग ने पूरी बस को अपने कब्जे में ले लिया था। बस आग का गोला बन गई थी और पूरी तरह से जल गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक डीजल भरवाने के दौरान बस में आग लगी है। ड्राइवर बस को पेट्रोल पंप से सड़क की तरफ ले जा रहा था तभी बस आग का गोला बन गई।

Also Read – पहलवानों ने एक बार फिर किया प्रदर्शन का ऐलान, WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

अगर आग पेट्रोल पंप पर पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत पेट्रोल पंप के बाहर गाड़ी को ले गया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। आस-पास के लोगों ने मिलकर समय रहते आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दे दी।