जानिए कौन है वो महिला जिसके श्राप से अतीक का हुआ अंत, शादी के 9 दिन बाद हो गई थी विधवा

ashish_ghamasan
Published on:

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक और उनके भाई अशरफ का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा था। करीब 40 साल से इनका आतंक प्रयागराज में बरकरार था, लेकिन शनिवार को अचानक मीडिया के भेष में आए कुछ बदमाशों ने बीच सड़क गोलियों से भून दिया था। 3 दिन के अंतराल में अतीक का पूरा परिवार समाप्त हो गया। माफिया अतीक का बेटा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया ।उसके 2 दिन बाद ही दोनों भाइयों को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

18 साल पहले हुए घटनाक्रम आया याद
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए इस घटनाक्रम से 18 साल पुरानी घटना ताजी हो गई। दरअसल जिस जगह पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारा गया है उसी जगह पर अतीक अहमद और उसके भाई ने पूर्व विधायक राजू पाल को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था ।18 साल पहले हुए इस हत्याकांड के बाद राजू को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी ने श्राफ दिया था और कहा था जिस जगह पर तूने मेरा स्वाग हो जाना है उसी जगह पर तुझे भी गोलियों से भून दिया जाएगा।

2005 में राजू की जीत अतीक के गले नही उतरी
दरअसल यह मामला 2004 में प्रयागराज में हुए लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। जब अतीक अहमद ने पश्चिमी की विधानसभा सीट से अपने भाई अशरफ को चुनावी मैदान में उतारा था। वही बहुजन समाजवादी पार्टी की तरफ से राजू पाल भी चुनावी मैदान में थे। 2005 में हुए उपचुनाव में अतीक अहमद के परिवार को हार का सामना करना पड़ा था । राजू पाल को इस उपचुनाव में जीत मिली थी और जीत के कुछ दिन बाद ही उनकी शादी पूजा पाल से हो गई थी लेकिन अतीक अहमद के परिवार को अच्छा नहीं लगा और वहां राजू पाल को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगा।

Also Read – जबलपुर में खराब मौसम के कारण CM शिवराज का कार्यक्रम निरस्त

इसके बाद अतीक अहमद के द्वारा बनाए गए प्लान के 25 जनवरी 2005 को धूमनगंज में धूमनगंज में राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल हो गया था। सरेआम बीच सड़क एक विधायक की इस तरह हत्या के बाद सनसनी फैल गई थी लेकिन राजू की हत्या के बाद उनकी पत्नी पूजा पाल ने अधिक के परिवार को श्राप दिया था और आज वह शराब पूरा हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या भी बीच सड़क गोलियों से भूनकर की गई है खास बात यह है कि जिस जगह पर पूजा पाल के पति को मारा गया था। उसी जगह पर इन्हें भी मौत की नींद सुलाया गया है। हालांकि यह घटनाक्रम जब हुआ था तब राजू पाल और पूजा की पत्नी की शादी को सिर्फ 9 महीने ही हुए थे ।ऐसे में राजू की पत्नी ने हॉस्पिटल में ही गुस्से में चूड़ियां तोड़ दी और अतीक अहमद और अशरफ को श्राप दिया दिया।