पूर्व CM दिग्विजय सिंह के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने अपहरण-मारपीट के मामले में बनाया पक्षकार, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने मारपीट-धमकाने के एक मामले में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह को पक्षकार बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले में सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। जयवर्धन अब कानूनी झमेले में फंस गए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मामला साल 2015-16 का है। इसमें विजयपुर के लेबर कांट्रेक्टर का अपहरण किया गया था और उसके साथ मारपीट की गई थी। इसी मामले में अब ग्वालियर खंडपीठ ने कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह को पक्षकार बनाया है। आवेदनकर्ता ने मजदूर के अपहरण, मारपीट का आरोप लगाया है। अब इस मामले में सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

Also Read – उज्जैन रेलवे स्टेशन पर कुली ने अपनी जान पर खेलकर बचाई बचाई यात्री की जान, देखे वायरल वीडियो

बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में जयवर्धन सिंह को आरोपी नहीं बनाया था जिसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अधिवक्ता का यह भी कहना है कि विधायक जयवर्धन सिंह के कहने पर इन लोगों ने विशंभर लाल अरोड़ा का अपहरण किया ,जानकारी के लिए आपको बता दें कि, साल 2018 में दूसरी बार एमएलए बने जयवर्धन सिंह को कमलनाथ सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री बनाया गया था।