इंदौर। सांसद शंकर लालवानी की पहल पर चलाये जा रहे हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत इंदौर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों का हेल्थ चेकअप किया जायेगा। इसके लिये शिविर आयोजित किये जाएंगे। हेल्थ चेकअप का यह कार्य शिक्षक दिवस 5 सितम्बर के पूर्व पूरा कर लिया जायेगा। अभियान के तहत इंदौर जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। साथ ही जिले में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिये वेलनेस सेंटर भी स्थापित किये जाएंगे। जिले के स्कूल और कॉलेजों में मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिये भी गतिविधियां होंगी।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में अभियान के संबंध में सम्पन्न हुयी बैठक में दी गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर सहित अन्य अधिकारी और शासकीय, अशासकीय कॉलेजों और स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में अभियान के अन्तर्गत स्कूल और कॉलेजों में लगाये जाने वाले हेल्थ कैम्प के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में सभी से आग्रह किया गया कि वे इस अभियान को सफल बनायें। बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपना हेल्थ चेकअप जरूर करवायें। उन्होंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान प्रारंभ किया गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक जागरूक होंगे तो विद्यार्थी जागरूक होंगे।
विद्यार्थी जागरूक होंगे तो उनके पालकगण भी जागरूक बनेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हेल्थ चेकअप का कार्य 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है। अगर शुरूआती दौर में ही बीमारी का पता चल जाता है तो उसका समय पर और बेहतर ईलाज संभव रहता है। अगर हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो बीमारी की आशंका बहुत ही कम हो जायेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे जीवनशैली और खानपान की आदतों में सुधार लायें। मिलेट्स एवं हेल्दी फूड्स का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि हेल्थ चेकअप होने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिये वेलनेस सेंटर भी स्थापित किये जाएंगे।
Also Read : आईडीए अध्यक्ष चावड़ा की एक और पहल, अब फ्री होल्ड होंगे सारे प्लाट
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य से जुड़े इस अभियान को सफल बनायें। जान है तो जहान है। अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो समाज भी स्वस्थ रहेगा और हर कार्य बेहतर तरीके से होंगे। हर नागरिक को बीमारी के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अगर समस्या है तो उसका समाधान भी है। शहर में जीवन शैली एवं खानपान को स्वास्थ्य के अनुरूप रखने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरूआत से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना होगा। इस कार्य में शिक्षक अपना अहम योगदान दे सकते हैं। विद्यार्थी शिक्षकों की बातों और आदतों का अनुशरण करते हैं। बच्चे वही सीखते हैं जो शिक्षक सिखाते हैं। उन्होंने स्कूलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने स्कूलों में बच्चों का डेटाबेस अनिवार्य रूप से शीघ्र तैयार कर लें। जाति प्रमाण पत्र बनाने का अभियान भी स्कूलों में चलायें। साथ ही बच्चों को सैन्य गतिविधियों की जानकारी देने के लिये इन्फेंट्री म्यूजियम महू का भ्रमण अवश्य करवायें। बैठक में बताया गया कि हेल्थ चेकअप के अन्तर्गत नाममात्र के शुल्क पर 8 तरह की जाँच भी करवायी जायेगी। जाँच का यह कार्य सेंट्रल लैब के माध्यम से करवाया जायेगा। हेल्थ चेकअप के पश्चात सभी को हेल्थ कार्ड भी दिये जाएंगे। बैठक में सावन लड्ढा, डॉ. विनिता कोठारी तथा डॉ. सृष्टि सराफ सिसोदिया ने अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।