अमरनाथ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें कब से शुरू होगी यात्रा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 17, 2023

जम्मू-कश्मीर में 62 दिनों तक चलने वाली श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। यात्रा इस साल एक जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को समाप्त होगी। इस यात्रा के लिए 13 से 70 वर्ष की आयु के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बताया कि यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए सरकार सभी प्रकार के इंतजाम कर रही है। तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा। अमरनाथ यात्रियों के मेडिकल के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जा सकते हैं।

Also Read : गीता हमे भगवान से जोड़ती है, इसलिए हर अध्याय का नाम योग है – स्वामी चित्त हरी कृष्ण प्रभुजी

इस यात्रा पर तीर्थयात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आइडी प्रूफ की फोटोकॉपी लाना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाते समय आने-जाने की तारीख तथा मार्ग बताना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की लागत प्रति व्यक्ति 220 रुपये है, ग्रूप रजिस्ट्रेशन की लागत प्रति व्यक्ति 220 रुपये है। वहीं एनआरआई तीर्थयात्री पीएनबी के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1,520 रुपये में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

बता दें, जम्मू-कश्मीर में हिमालय की गोद में स्थित एक पवित्र गुफा है, जो हिंदुओं का सबसे पवित्र स्थल है। माना जाता है कि अमरनाथ स्थित पवित्र गुफा में भगवान शिव एक बर्फ-लिंगम यानी बर्फ के शिवलिंग बनने की वजह से इसे बाबा बर्फानी भी कहते हैं। यह यात्रा सिर्फ दर्शन के लिए गर्मीयों में खोली जाती हैं।