इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस मामलें की जांच में जुटी है।
ई-मेल के ज़रिए भेजी गई धमकी में जानकारी दी गई है कि स्कूल को 3 घंटे के भीतर बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल में लिखा है कि बम अल कायदा के पूर्व सदस्य द्वारा असेंबल किया गया है। स्कूल चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार पर स्थित है। मेल 14 अप्रैल का बताया जा रहा है। धमकी में बताया गया था कि अन्य इमारतों और खुफिया कैमरों के जरिए स्कूल पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Also Read – मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानिए अब और कब तक जेल में रहेंगे पूर्व डिप्टी सीएम
मेल में यह भी लिखा था कि, यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करता है तो वे स्वतः ही विस्फोटित हो जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आए दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।