इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका आया है। दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद को लेकर वैकेंसी निकाली है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन का लाभ ले सकते हैं। आईआईटी इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इसमें आवेदन करने के लिए किस योग्यता की आवश्यकता होगी इसको लेकर नीचे डिटेल में पूरी जानकारी दी गई है।
21 अप्रैल से इस योग्यता पर करें आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा युवाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका लेकर आया है। ऐसे में अगर आप भी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक है तो 21 अप्रैल से इसमें आवेदन का लाभ ले सकते हैं। इसमें शैक्षणिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही पीएचडी होना आवश्यक है। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होना जरूरी है। वही नियमानुसार इसमें छूट भी दी जाएगी।
Also Read – मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संत कनक बिहारी दास का सड़क हादसे में निधन, माने जाते थे रघुवंशी समाज के गौरव
इस आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
Assistant professor बनने के बाद इसमें उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 10 से लेकर 12 के अनुरूप ही हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो किसी भी तरह की शुल्क नहीं देना पड़ेगी साथ ही इसमें योग्यता और अनुभव के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे और चयन होने के बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
इसके साथ ही एमआईबी में यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती भी 18 मई से शुरू हो रही है। इसके लिए 75 पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी जिसमें योग्यता के अनुसार उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर एक ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक भी जारी की गई है जिस पर और भी अन्य डिटेल्स देख सकते हैं। अगर आप भी इच्छुक उम्मीदवार हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी चेक कर ले https://mib.gov.in/।