कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। लेकिन इस दौरान ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि, कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सीबीआई की टीम कोयला तस्करी मामले में पूछताछ लिए समन लेकर कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची है। हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने एक्शन लिया और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने समन भेजकर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला और उनकी साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
वहीं दूसरी और बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अभिषेक बनर्जी को सीबीआई के समन भेजे जाने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी और विनय मिश्रा के संबंध रहे हैं। दोनों लोग साथ में विदेश भी घुमते रहे हैं। ये तो होना ही है।
साथ ही नोटिस की टाइमिंग के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है। उसकी पूछताछ और जांच के बारे में हम कुछ नहीं बोल सकते हैं। जब तक साक्ष्य नहीं होंगे तो सीबीआई कैसे पूछताछ करेगी। यानी पुख्ता सबूत हैं इसलिए सीबीआई जांच कर रही है।