कानपुर में धीरेंद्र शास्त्री का कथा कार्यक्रम रद्द, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट पर यूपी पुलिस

mukti_gupta
Published on:

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीतें दिन हत्या के बाद पूरे यूपी समेत उत्तराखंड पुलिस हाईअलर्ट पर है। इसके साथ ही प्रदेश में पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिसके बाद 17 अप्रैल को एसडीएम ने कानपुर में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया है।

इसके साथ ही प्रयागराज से भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन की ओर से पत्र जारी किया गया साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे अन्य प्रदेशों में भी सीमा पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही उमेश पाल के घर के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है तथा उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल को किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं है।

Also Read: Madhya Pradesh : अस्पताल ने कोरोना के कारण शख्स को किया मृत घोषित, 2 साल बाद ज़िंदा घर लौटा

वहीं उत्तरप्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है। हरिद्वार अजय सिंह की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल शूटआउट की जो घटना हुई थी उसको देखते हुए हरिद्वार में भी सतर्कता बरती जा रही है। बता दें कि मैथा तहसील क्षेत्र में मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ओर से इस कथा का आयोजन होने वाला था।