प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री की कथा से इन किसानों को हुआ भरपूर फायदा, बदल गई किस्मत

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। विश्व प्रसिद्ध सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इन दोनों लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। उसी तरह इनके धाम के आसपास की जमीनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

मध्य प्रदेश में स्थित है यह दो प्रसिद्ध धाम
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री जिनका बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। वही पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम सीहोर जिले में स्थित है। यह दोनों ही धाम काफी विश्व प्रसिद्ध है। इन धाम में बड़ी संख्या में भक्तों पहुंचते हैं कुछ दिन पहले ही पंडित प्रदीप मिश्रा के कमलेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ सी मच गई थी । जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी ।ऐसे ही छतरपुर के बाबा धीरेंद्र शास्त्री जोकि अपनी काफी लोकप्रियता के वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं ।

कमलेश्वर धाम के आसपास की जमीन की कीमत बढ़ी
इन दोनों धामों के पास भले ही किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ हो लेकिन इनके आसपास की जमीन की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों धर्मों के आसपास की जमीन की कीमत बढ़ने से किसानों की किस्मत चमक गई है। किसानों की जमीन की कीमतों में 10 लाख रुपए से लेकर 80 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Also Read – अतीक हत्याकांड के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगी SOP

इन धाम से चमकी किसानों की किस्मत
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम सीहोर जिले में स्थित है जिस जगह पर यह धाम स्थित है उसके नजदीक ही चितावलिया हेमा गांव है। 3 साल पहले यह गांव बहुत ही साधारण सा था, लेकिन जब से पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम बना है तब से यह गांव भी प्रसिद्धि की ओर बढ़ता जा रहा है। इसमें सबसे अधिक योगदान सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस गांव की जमीन की कीमत 8 से 10 लाख रुपए प्रति एकड़ थी, लेकिन जब से यह गांव चर्चा में आया है। तब से इस गांव की प्रति एकड़ जमीन की कीमत 10 लाख से 80 लाख या यूं कहें कि एक करोड़ तक पहुंच गई है।

इसी तरह बात करते हैं छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित है यह गांव जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर है अब इस गांव में निवास करने वाले किसानों की किस्मत चमक गई है। इसी गांव में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बागेश्वर धाम स्थित है बागेश्वर धाम की लोकप्रियता बढ़ने की वजह से इस गांव में जमीन की कीमत ने भी बढ़ोतरी हो गई है। पहले इस गांव की जमीन की कीमत 2 लाख रुपए प्रति एकड़ थी लेकिन अब 10 से 12 लाख रुपए प्रति एकड़ हो गई है। साथ ही इस गांव में जमीन की कीमत बढ़ने के साथ ही रोजगार भी उपलब्ध हो रहे हैं लोगों ने अपने कच्चे पक्के घरों को लॉज और होटल बना दिए हैं जिससे रोजाना वहां 1000 और 2000 का किराया लेते हैं। लोग इसमें अपने परिवार के साथ रुक सकते हैं ।वही बाहर से आने वाले लोगों से 100 रुपए से 200 रुपए स्नान के लिए लिए जाते हैं।