अतीक हत्याकांड के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगी SOP

ashish_ghamasan
Published on:

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर शनिवार रात हमलावरों ने जानकर गोलियां बरसाई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड के तीनों आरोपी मीडिया की फर्जी आईडी, कैमरे और माइक आईडी लेकर आए थे। अब गृह मंत्रालय ने कहा है कि देश में पत्रकारों के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाई जाएगी। इसमें इनकी सेफ्टी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

गृह मंत्रालय ने यह फैसला प्रयागराज में पत्रकार के रूप में शामिल तीन लोगों के द्वारा माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने के बाद लिया गया है। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में इस दिशा में काम किया जाएगा।

Also Read – इस जगह स्थित है बुलेट बाबा का मंदिर, जहां भगवान की नहीं Royal Enfield Bullet की होती है पूजा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रयागराज में इस वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। बता दें कि, अतीक अहमद को हाल ही में साबरमती जेल से यूपी लाया गया था। दोनों भाईयों की कैमरे के सामने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की गई इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।