नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की जानी-मानी इवेंट कंपनी ब्लू नेक इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को टाइम्स बिजनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है । दिल्ली के पांच सितारा होटल द ग्रैंड में हुए एक गरिमामय समारोह में अभिनेत्री पद्मश्री रवीना टंडन ने फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी कैटेगरी में यह पुरस्कार दिया।
कंपनी की तरफ से फाउंडर – सीईओ मोहित भार्गव ने यह अवार्ड प्राप्त किया। ब्लू नेक इवेंट्स ने अपनी स्थापना के कुछ समय बाद ही इवेंट्स की दुनिया में सफलता का परचम लहरा दिया है। कंपनी ने प्रदेश के साथ ही देश के कई शहरों में बड़े इवेंट का मैनेजमेंट किया हैं। यही कारण है कि टाइम्स के द्वारा कंपनी को फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी कैटेगरी में यह अवार्ड प्रदान किया गया है।
Also Read : Indore : सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे जीएम ए. के मिश्र से की मुलाकात, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
कंपनी के हितेश पंवार ने बताया कि इस अवार्ड के लिए टाइम्स ग्रुप द्वारा थर्ड पार्टी ऑडिट कराया गया था जिसमे कंपनी के वर्क कल्चर, क्लाइंट सेटिस्फेक्शन , वेंडर्स फीडबैक आदि कई पैमानों पर परखने के बाद ब्लू नेक कंपनी का अवार्ड के लिए चयन किया गया। मोहित भार्गव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने क्लाइंट, टीम और अपने वेंडर्स को दिया है जो पिछले कई सालों से उनके साथ जुड़े हुए हैं।कंपनी की और से राधिका पवार ने सभी को कंपनी पे विश्वास जताने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया