कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। कर्नाटक में भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती, बीजेपी के बागी नेता ही बन गए हैं। कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे। अब लक्ष्मण सावदी ने विधान परिषद सदस्य और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एक दिन पहले ही राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था।

अब लक्ष्मण सावदी ने विधान परिषद सदस्य और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण अथानी विधानसभा से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने किसी और को टिकट दे दिया। मौजूदा विधायक महेश कुमथल्ली को बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

Also Read – ‘लाड़ली बहना योजना’ का प्रचार-प्रसार करने निकले शिवराज, अब तक 83 लाख फॉर्म हुए जमा


लक्ष्मण सावदी ने कहा, ‘मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं। सावदी अथानी से तीन बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 के चुनाव में वह कुमथल्ली (तब कांग्रेस में) से हार गए थे।