‘लाड़ली बहना योजना’ का प्रचार-प्रसार करने निकले शिवराज, अब तक 83 लाख फॉर्म हुए जमा

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस योजना के तहत अब तक 83 लाख से ज्यादा आवेदन महिलाओं के द्वारा भरे जा चुके है। वहीं इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद प्रचार-प्रसार का मोर्चा संभाल लिया है। इस दौरान वह आज शाजापुर दौरे पर है, जहां लाडली बहना योजना सम्मेलन में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सम्मलेन के चलते सीएम शिवराज शाजापुर जिले के शुजालपुर में करीब 4 घंटे रूककर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

आपको बता दे कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल जारी की गई है इसके बाद फाइनल सूची 31 मई को जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि ‘लाड़ली बहना योजना’ की पात्र महिलाओं के खाते में पहली राशि 10 जून को जारी की जाएगी।

E-KYC के लिए मांगे पैसे, तो होगी FIR
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

15-30 मई तक आपत्ति कर सकेंगे दर्ज
इस योजना के तहत महिलाओं को अगर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वह पोर्टल, पंचायत में लिखित दस्तावेजों के साथ या 181 नम्बर पर फोन कर दर्ज करा सकता है। इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज ने दी है और कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना’ से जुडी सभी आपत्तियों का निराकरण 15 से 30 मई तक किया जाएगा। इसके साथ ही अनंतिम सूची भी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दी जाएगी।