भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे नजर आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल

ashish_ghamasan
Published:

भोपाल। विश्व विख्यात कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा रहा है कि, अनिरुद्धाचार्य भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे की कुर्सी पर बैठे है। अब इसको लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, किसी सरकारी अधिकारी की कुर्सी पर विभागीय या अन्य कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बैठ सकता।

ऐसे में वायरल फोटो में देखा जा रहा है कि, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे की कुर्सी पर बैठे है। हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। बताया जा रहा है कि, 8 अप्रैल को अनिरुद्धाचार्य सेंट्रल जेल में आध्यामिक प्रवचन देने के लिए गए थे। ऐसे में वह जेल अधीक्षक के कक्ष में भी पहुंचे और यहाँ वह सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे की कुर्सी पर बेथ गए।

Also Read – Indore News : हनुमान जन्मोत्सव पर रणजीत बाबा के अखंड भंडारे में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इंदौर के कनकेश्वरी गरबा परिसर में 1 से 7 तारीख तक आयोजित की गई कथा के बीच उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेटर भेजने वाले ने लिखकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड की है। लेटर में यह भी लिखा हुआ है कि, मध्य प्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे।