त्रिकोणीय सीरीज में संग्रीला किंग्स विजेता बनी, वहीं विवेक गोस्वामी मैन ऑफ द सीरीज हेमंत शर्मा मैन आफ द मैच रहे

mukti_gupta
Published on:

इंदौर. खेल हमारे जीवन में काफी जरूरी है, इससे हमारा मानसिक तनाव दूर होने के साथ साथ शारीरिक विकास होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन कनाडिया रोड स्थित आईसीसी ग्राउंड पर किया गया। जिसमें संग्रीला किंग्स यूनियन बैंक, और केनरा बैंक के बीच दो दिवसीय फाइनल मैच संग्रीला किंग्स एवं यूनियन बैंक के बीच खेला गया। यूनियन बैंक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, और 15 ओवरों में 122 रनों का लक्ष्य संग्रीला किंग्स के सामने रखा। फाइनल मुकाबले में संग्रीला जींस की शुरुआत काफी ठोस रही।

जिसमें अमित पांडे व शुभम शर्मा ने 50 रनों की पार्टनरशिप की छठे और में शुभम शर्मा का विकेट गिरने के पश्चात हेमंत शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत की और ताबड़तोड़ रन गति बढ़ाते हुए 5 चौकों के साथ 28 रन बनाए उधर अमित पांडे पहली बॉल से अंतिम बॉल तक क्रीज पर डटे रहे उन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली, तनिष्क शर्मा अमित पांडे नाबाद लौटे। संग्रीला किंग्स ने अपना लक्ष्य दोहा वर्क शेष रहते ही हासिल कर लिया ।

Also Read : CM शिवराज ने कमलनाथ पर लगाया आरोप, बोले- वोटों की भूख में पागल हो गए, एमपी में भड़काना चाहते हैं दंगे

विलो क्रिकेट सीरीज मुकाबले 2 दिनों तक लगातार चले जिसमें विलो वाटर पंप द्वारा आयोजन में सहयोग किया गया। सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज विवेक गोस्वामी , बेस्ट बैट्समैन, शुभम शर्मा , बेस्ट फील्डर तनिष्क शर्मा, बेस्ट बॉलर विवेक गोस्वामी वह फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच हेमंत शर्मा रहे उन्होंने 3 विकेट वह 28 रन बनाए। अंत में पुरस्कार वितरण विलो वाटर पंप के नितिन, अर्पित व विवेक ने किया।विशेष सहयोग नीलेश मीणा का रहा ।