ओवैसी AIMIM पार्टी की मध्यप्रदेश में एंट्री, इंदौर में खोले ओवैसी क्लिनिक

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 18, 2021

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम में एंट्री करने जा रही हैं, बता दें कि इस बार ओवैसी की पार्टी ने मध्यप्रदेश में एक अलग तरीके से एंट्री करने का तरीका अपनाया हैं, ओवैसी की पार्टी ने सर्वे करा लिया हैं और अपना पैर जमाना शुरू भी कर दिया है, इस बार ओवैसी की पार्टी ने मेयर का चुनाव लड़ने का नहीं सिर्फ सिर्फ 10 से 12 पार्षदों का चुनाव लड़ने का निर्णय किया हैं। इससे पहले ओवेसी सरकार ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में अपनी तैयारी पूरी तरह से जमा ली हैं।

नगरीय चुनाव के जरिये AIMIM ने मध्यप्रदेश में अपनी एंट्री कर ली हैं जिसके लिए इस पार्टी ने इंदौर के साथ प्रदेश के कुछ खास शहरों में सर्वे कराया है और इसका एक दौर पूरा भी हो चुका है।

औवेसी चेरिटेबल क्लीनिक शुरूआत-
AIMIM ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपनी एंट्री के लिए सबसे पहले 10 से 12 मुस्लिम बाहुल्य वार्डों पर ध्यान केंद्रित किया है. इन चयनित वार्डो ने यह पार्टी लोगों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए औवेसी चेरिटेबल क्लीनिक शुरू किये है जिनमे लोगों से केवल नाममात्र शुल्क 10 रूपये लेकर इलाज किया जा रहा हैं। बता दें कि जो क्लिनिक इंदौर में खोले गए है, ये पूर्णतः दिल्ली के मोहल्ला और मध्यप्रदेश के संजीवनी क्लीनिक की तर्ज पर हैं।

पार्षद के चुनाव से करेंगे शुरुआत-
क्लिनिक के साथ इंदौर में बड़े अस्पताल बनने की भी योजना बताई जा रही हैं। AIMIM के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष और खजराना इलाके में ओवैसी क्लीनिक चला रहे डॉ.नईम अंसारी ने बताया कि ओवैसी सरकार मेयर के चुनाव नहीं लड़ेगी केवल इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में उनकी पार्टी सिर्फ 10 से 12 पार्षदों को उतारेगी। इसके लिए शहर में पार्टी की सदस्यता अभियान शुरू ही गई है, 10 वार्डों में सदस्यता का लक्ष्य पूरा हो गया है, इसके बाद सदस्यता अभियान के साथ बैठकों का दौर शुरू होगा।