सलमान ने कहा ओटीटी प्लेफार्म्स पर लगे सेंसरशिप, वल्गैरिटी हो बंद

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते है। उनका एक यूनिक स्टाइल चाहे उनका डांस हो या डायलॉग डिलीवरी जो उनको बाकियों से अलग बनाती है। सलमान ने हाल ही में एक अवार्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप लगाने की सक्त जरूरत है।

आपकी बेटी ऐसा कुछ देखे तो

दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर से सवाल इससे संबंधित पूछा गया तो फिर सलमान ने अपने दबंगई अंदाज में जवाब दिया। भाईजान ने कहा कि मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप अतिआवश्यक है। यहां अश्लीलता, गाली वगेरह और इंटिमेट सींस पर सेंसरशिप लगाई जानी चाहिए। कहीं न कहीं 15 से 16 तक की उम्र के बच्चे इसको देखते है। अगर आपके बच्चे हो और आपकी बेटी हो वो यह सब सींस देखे तो कैसा लगेगा आपको? मुझे लगता है की इसलिए इसमें सेंसरशिप की जरूरत है। अगर साफ सुथरा कंटेंट होगा तो लोग कई गुना ज्यादा देखेंगे और पसंद भी करेंगे। ऐसे एक्टर सलमान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के सुधार को लेकर अपना मशवरा दिया। आपको बता दे कि सलमान खान से पहले भी कई सेलिब्रिटी इस पर अपना बहुमत दें चुके है।

सलमान को थिएटर में वापिस देखने को फैंस बहुत टाइम से इंतजार कर रहे है। हाल ही में रोमांस के बादशाह शाहरुख की फिल्म पठान में सलमान के कैमियो से चार चांद लगे और अब सलमान की बेसब्री से इंतजार करवाने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।