Indore News: जल संसाधन मंत्री ने ली बैठक, इस योजना के तहत लाखों परिवार हुए लाभान्वित

Akanksha
Published on:

इंदौर 18 फरवरी, 2021
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हरेक पात्र परिवार को लाभ मिलना चाहिये। कोई भी पात्र परिवार पात्रता पर्ची से वंचित नहीं रहे। गांव-गांव जाकर पात्रता पर्ची से वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई जाये।


सिलावट ने आज रेसीडेंसी में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद गुप्ता सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि इंदौर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 2 लाख 74 हजार 505 परिवारों को पात्रता पर्ची दी गई है, इसके माध्यम से कुल 11 लाख 74 हजार सदस्यों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। इनमें से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 34 हजार 286 परिवारों को पात्रता पर्ची दी गई है इनके माध्यम से 1 लाख 56 हजार 257 सदस्य लाभान्वित हो रहे हैं।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि गांव-गांव में यह देखा जाए कि सभी पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची मिली है कि नहीं। अगर किसी परिवार को पात्रता आती है और उसे पर्ची नहीं मिली है, तो अनिवार्य रूप से पात्रता पर्ची बनाने का कार्य किया जाए। पात्रता पर्ची से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहे।