MP News: प्रदेश कार्यालय में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट का वीडियो आया सामने

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। आपको बता दे कि, कांग्रेस कार्यालय में भोपाल बंद को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान भोपाल बंद किए जाने को लेकर बनाई जा रही रणनीति के तहत मारपीट हुई। ये झड़प पूर्व महापौर विभा पटेल के समर्थक धर्मेंद्र राय और एक अन्य कार्यकर्ता के बीच हुई। इस बीच मीडिया को भी कवरेज करने से रोका गया।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि, कार्यकर्ता आपस में गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं। इस घटना के तुरंत बाद कार्यालय में मौजूद मीडिया के साथियों को कार्यलय से बाहर भेज दिया गया साथ ही इस घटना की कवरेज करने से भी मना कर दिया गया। गौरतलब है कि, प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है। ऐसे में प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।