इंदौर : ‘संयम के प्रतीक-महावीर’ पर होगा विशेष आयोजन, महावीर स्वामी व वीर हनुमान पर पहला संयुक्त कार्यक्रम

anukrati_gattani
Published on:

भगवान महावीर स्वामी महावीर हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर संस्था सार्थक द्वारा “संयम के प्रतीक- महावीर” पर 5 अप्रैल को एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में विशेष आयोजन होगा।

संस्था सार्थक के अध्यक्ष एवं आयोजक दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि इस अवसर पर प्रभु भक्ति के प्रसिद्ध साधकों द्वारा हनुमान चालीसा,भक्तामर स्तोत्र पाठ एवं सुमधुर भजनों के साथ इस पुनीत अवसर पर संयम के प्रतीक – महावीर पर विशेष उद्धबोधन।

महावीर सम्मान 2023 भी दिए जाएंगे

संयम के प्रतीक-महावीर इस विषय पर डॉ विकास दवे जी का उद्बोधन होगा , साथ ही महावीर सम्मान 2023 से श्री हुकुम चंदजी सावला एवं श्री ओ पी जयसवाल जी को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संत महात्माओं के साथ विशेष रूप से राष्ट्रसंत श्री आचार्य लोकेश मुनि व वरिष्ठ नेतागण , गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। प्रसिद्ध भजन गायक श्री लवेश बुरड़ एवं श्री राजेश सांखला हनुमान चालीसा ,भक्तांबर स्त्रोत पाठ एवं सुंदर भजनों की विशेष प्रस्तुति देंगे।