राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोराना संक्रमित, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 4, 2023

जयपुर। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। राजस्थान में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है। अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुआ बताया कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

Also Read – IPL 2023: RCB को तगड़ा झटका, इंदौर के रजत पाटीदार पूरे सीजन से हुए बाहर

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा- कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3036 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 7 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है।