IPL 2023: RCB को तगड़ा झटका, इंदौर के रजत पाटीदार पूरे सीजन से हुए बाहर

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आगाज हो चूका है। आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला लगातार जारी है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दे कि, आरसीबी का अगला मैच गुरुवार यानी 6अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है। इससे पहले रजत पाटीदार का बाहर होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक एक मैच खेला है, जिसमें मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब इस आरसीबी टीम को अपना दूसरा मैच 6 अप्रैल को कोलकाता में ही खेलना है। ऐसे में रजत पाटीदार का बाहर होना बड़ी बात है। जिससे आरसीबी के अभियान में फर्क पड़ सकता है। बता दें कि गुजरात के केन विलियमसन पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।

Also read – योगी सरकार का बड़ा एक्शन, बरेली, बांदा और नैनी के जेल अधीक्षक सस्पेंड, जानिए क्यों हुई ये बड़ी कार्रवाई

बता दे कि, रजत पाटीदार चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए है। वह चोट की वजह से पहले ही शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाटीदार की चोट गंभीर है। वह इसका इलाज बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में करा रहे थे। बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजत पाटीदार के आईपीएल 2023 से बाहर होने की जानकारी दी।