योगी सरकार का बड़ा एक्शन, बरेली, बांदा और नैनी के जेल अधीक्षक सस्पेंड, जानिए क्यों हुई ये बड़ी कार्रवाई

ashish_ghamasan
Published on:

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। अशरफ अहमद की गैर कानूनी मुलाकात और मदद के मामले में बरेली, बांदा और प्रयागराज की नैनी जेल के अधीक्षक को निलंबित कर दिया। महानिदेशक, कारागार एसएन साबत की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बरेली जेल मामले में इससे पहले 5 अधिकारी सस्पेंड किए गए थे।

बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने माफिया अशरफ अहमद की उसके गुर्गों से गैर कानूनी मुलाकात में मदद करवाई थी। पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत की यह बड़ी कार्रवाई है। बता दें कि, प्रयागराज की नैनी जेल में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा अली भी बंद है।

Also Read – IPL में हुई कोरोना की एंट्री, ये दिग्गज निकला पॉजिटिव, कई राज्यों में मास्क अनिवार्य, पढ़िए ताजा अपडेट

रेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला पर जेल में अशरफ को वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराने के आरोप हैं। राजीव शुक्ला पर जेल में अशरफ को वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराने के आरोप हैं। बता दें कि बरेली जेल में अतीक अहमद का भाई और पूर्व विधायक अशरफ अहमद बंद है। बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को रखा गया है। तीनों जेल में कैदियों को सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।