क्या गेम चेंजर साबित होगी शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना? सिर्फ 4 दिन में 11 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 30, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक गेम चेंजर योजना मतलब लाडली बहना योजना शुरू की है। इस योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में बेहद उत्साह नजर आ रहा है। इसके रजिस्ट्रेशन भी होना शुरू हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के सिर्फ 4 दिन में 11 लाख फॉर्म भरा चुके है।

इस योजना के तहत प्रदेश की शिवराज सरकार बहनों को हर महीने ₹1000 यानी साल भर में 12000 की धनराशि देगी, जोकि महिलाओं के सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। महज 4 दिन में 11 लाख महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। विधानसभा चुनाव से पहले लाई गई लाडली बहना योजना को सीएम शिवराज के बड़े गांव के रूप में देखा जा रहा है।

बीजेपी सरकार के लिए यह प्रोजेक्ट कितना अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद समय-समय पर इसकी समीक्षा और इसकी रिपोर्ट ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लाडली बहना योजना के सबसे ज्यादा फॉर्म मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर में भराए है।

Also Read – राम नवमी पर बन रहा महासंयोग, इस विधि से करें पूजा, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन जिलों में प्रगति कम है। वो जिले समस्याओं का समाधान कर प्रगति बढ़ाएं। प्रदेश की अति महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तीन दिन बाद फिर से समीक्षा करेंगे।