आयुक्त पाल के निर्देश पर बकायेदारों की संपत्ति की जब्ती तथा सील करने की कार्रवाई जारी 

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शहर के ऐसे बकायादार जिनके द्वारा संपत्ति कर एवं अन्य करो कि बकाया राशि का बार-बार नोटिस जारी करने के पश्चात भी बकाया राशि का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है, ऐसे बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने तथा बकायादो के विरूद्ध जप्ती/कुर्की करने के साथ ही भवन को सील करने की कार्यवाही की जा रही है।

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत व उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में झोन क्रमांक 10 सहायक राजस्व अधिकारी मयंक जैन द्वारा राजस्व वसुली अभियान के अंतर्गत एमआर 10 बायपास पर स्थित लाभ गंगा मेरिज गार्डन पर 15 लाख से अधिक बकाया राशि होने पर उक्त मेरिज गार्डन को सील करने की कार्यवाही की गई।

Also Read: आयुक्त पाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के डाक्यूमेंट्स संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

इसके साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा झोन 11 वार्ड 60 में स्थिति जवाहर मार्ग बोहरा मजीद के पीछे संपति धारक मोहमद इशाक पिता अब्दुल रज्जाक पता 19 खसरा नंबर 282/2 पेकी प्लॉट नंबर 19 जवाहर मार्ग पर बकाया राशि 1248486 होने पर जब्ती कुर्की की कार्यवाही की गई।झोन 8 वार्ड 36 अंतर्गत संपत्ति कर खाता क्रमांक 1001009755  नीना पति संजय अग्रवाल पता 260 260 खसरा  नं 260/1,261,261/2 एवं 264/1  ग्राम निपानिया इंदौर  पर 40,71,979/- रुपये सम्पत्ति कर बकाया होने पर जब्ती कुर्की की कार्यवाही की गई। झोन 8 वार्ड 36 अंतर्गत संपत्ति कर खाता क्रमांक 1001038513 /1001038512 भरत ( गब्बू ) शर्मा पिता स्व. उमा शंकर जी शर्मा  पता 30 30/1 ग्राम मायाखेड़ी बायपास इंदौर सर्वे क्र.28/197/1/2,28/197/1,19/2/5 ग्राम मायाखेड़ी इंदौर  पर 21,92,528/- रुपये सम्पत्ति कर बकाया होने पर संपत्ति पर जब्ती कुर्की की कार्यवाही कर नीलामी की कार्यवाही की जा रही है

इसके साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी झोन क्रमांक 09 शैलेन्द्र कुमार व उनकी राजस्व वसुली टीम द्वारा झोन क्रमांक 09 छोटी खजरानी में स्थित 44 से अधिक भूखंड धारकों के संपत्तिकर की देयक बकाया राशि होने से नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 173, 174 एव 175 के अंतर्गत उक्त राशि की वसूली हेतु भूखंडों की नीलामी संबंधित बोर्ड लगाये गये।