IPL के नजदीक आते ही Reliance-Jio ने कस्टमर्स को इस बेहतरीन ऑफर से किया खुश, आप भी जान लीजिए

anukrati_gattani
Published on:

रिलायंस जियो ने आईपीएल 2023 को देख कर नए प्लांस लॉन्च कर रही है। सोमवार को जियो कंपनी ने नया सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस प्लान में 198 रूपए महीने के इस सबसे सस्ते प्लान में आपको फाइबर ब्रॉडबैंड का इंटरनेट कनेक्‍शन मिलेगा। यह प्लान 30 मार्च से नया प्लान शुरू हो रहा है।

Also read- अब AI से घर का 39% काम संभव, एक्सपर्ट बोले- दुकानों में इंसानों की कोई जरूरत नहीं लगेगी

कंपनी ने इस प्लान को ‘जियो फाइबर बैकअप प्लान’ का नाम दिया है। इसमें कंपनी ने अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर करा है। हालांकि, कुछ टर्म्स एंड कंडीशन भी दी गई है। आइए जानते है क्या है वो शर्ते –

रिलायंस जियो के यह फाइबर बैकअप प्लान की क़ीमत 198 रूपए महीना है। प्लान की 3 महत्वपूर्ण बातें है – पहली, जियो यूजर्स को यह अनलिमिटेड डाटा 10mbps की स्पीड से मिलेगा। दूसरी, यूजर को 10mbps में सेटिस्फेक्शन नहीं मिल रहा तो 30 से 100 mbps की स्पीड में चेंज कर सकते हैं। वही, तीसरी में कस्टमर को फ्री लैंडलाइन कॉल की भी सुविधा मिलेगी।

वहीं, अगर आप इस जियो फाइबर बैकअप प्लान को खरीदने के साथ 100₹ भी देते है तो 298₹ महीना देने को रेडी होते है तो कंपनी आपको फ्री सेटटॉप बॉक्स देगी। जिसमें 400 से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख पाएंगे। वही ये प्लान 6 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी देगा।

कैसे खरीदें?

इस प्लान को अगर आप नया कनेक्शन लेने का सोच रहे हैं तो 60008 60008 पर एक मिस्ड कॉल दें या फिर jio.com/fiber पर बुक कर दें। नहीं तो आप अपने आसपास के जियो रिटेलर पर जाकर अपना ब्रॉडबैंड कनेक्शन बुक करवा लें। पर, इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको वहां पर 99 रुपए बैकअप के कनेक्शन बुकिंग करने के लिए देना होंगे।