जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती, रुपभेद प्रर्दशनी का आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्यालय में किया गया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 27, 2023

इंदौर। कला वह माध्यम हैं, जिसके द्वारा एक कलाकार अपनी कला से समाज के विभिन्न पहलुओं को केनवास पर रंगों से उकेरते है। ऐसी ही एक कला प्रदर्शनी रूपभेद का तीन दिवसीय आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्याल में किया गया।जिसमे कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से केनवास पर विभिन्न कृतियां, और रुपभेद के आर्ट प्रस्तुत किए।

जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती, रुपभेद प्रर्दशनी का आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्यालय में किया गया

Read More : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, ICC ने बदली इंदौर पिच की रेटिंग

वर्षो से चली आ रही प्रथा को आगे बढ़ाते हुए मीरा गुप्ता द्वारा ‘मीरा सम्मान’ से आदित्य चड्डार मयंक बांगर और दीपा धीमान को पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी का उदघाटन वरिष्ठ कलाकार अपर्णा बिदासरिया , विशेष अतिथि कल्पना जोकरकर, पुष्यमित्र भार्गव के प्रतिनिधि विवेक सिन्हा , कलाकार मीरा गुप्ता जनभागिदारी अध्यक्ष आशीष हार्डिया तथा महाविद्याल के प्राचार्य  अरुण मोरोने जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन गुंजन लड्डा और डॉ प्रणव भट्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, दीप प्रजवलन तथा माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। तथा सभी विशिष्ठ व विशेष अतिथियों ने कला के विषय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।

जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती, रुपभेद प्रर्दशनी का आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्यालय में किया गया

Read More : कई राज्यों में बेकाबू हुआ कोरोना! 37 छात्राओं के पॉजिटिव होने से इस स्कूल में मचा हड़कंप, पढ़ें कोविड का ताजा अपडेट

 

जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती, रुपभेद प्रर्दशनी का आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्यालय में किया गयाप्रदर्शनी में कला की वस्तुएं जो की विद्यार्थियों द्वारा निर्मित है खरीदी के लिए भी उपलब्ध कराई गई है।’ रूप भेद ‘ प्रदर्शनी के द्वारा राष्ट्रीय कला सम्मान से पुरस्कार चंदन अग्रवाल द्वारा ‘ वाश ‘ टेक्निक का डिमॉन्स्ट्रेशन उपस्थिति सभी कलाकारों व छात्र को दिया गया। केनवाश की बारीकियों व उससे जुड़े सवालों ने बखूबी व्याख्यान किया। इसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा आर्टवर्क का आयोजन किया गया। जो कुछ इस प्रकार दर्शाया गया था मानो अलग- अलग कालो के कलाकारो व उनकी कलाकृतियो का प्रत्यक्ष प्रसारण है।