Indore : मालवांचल विश्वविद्यालय की NSS इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर किया आयोजित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 27, 2023

इंदौर। मालवांचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज द्वारा सात दिवसीय आवसीय शिविर का आयोजन पिवड़ई में किया गया है। सात दिवसीय विशेष शिविर के लक्ष्यों जैसे पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण, बालिका शिक्षा,मतदान,रक्तदान के विषय पर मे स्वयंसेवियों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना देअविवि समन्वयक अधिकारी डॅा.प्रकाश गढ़वाल ने युवाओं को एनएसएस के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा करना ही एनएसएस का पहला कर्तव्य होता है। हमें हर गांव और शहर में जाकर लोगों को विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूक करना होता है। शिविर के माध्यम से सात दिनों तक विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीणों को मतदान से लेकर कई मुद्दों के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति एन के त्रिपाठी, अतिरिक्त कुलसचिव डॅा.विजेंद्र सिंह,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन,प्रो.प्रभांशु व्यास और सरपंच पिवड़ई उपस्थित थे।