इंदौर पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी, पितृ पर्वत पर सुबह से ही लगा है भक्तों का जमावड़ा, 51 हजार लोग करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

Suruchi
Updated on:

इंदौर। मार्च का पूरा महिना शहर में धार्मिक आयोजनों से परिपूर्ण रहा, इसी कड़ी में आज पितृ पर्वत पर अनूठा आयोजन होगा। जिसमें 51 हजार भक्त एक साथ चार बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी सहित कई महामंडलेश्वर व संत भी शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर सुबह से ही पितृ पर्वत पर भक्तों का तांता जमा होने लग गया है। रैम्प, मंच के साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था यहां की जा रही है। शहर और बाहर से कई श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि इस आयोजन का लाइव प्रसारण 180 देशों में किया जाएगा। आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवीशंकर इंदौर पहुंचे, देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टीके महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया स्वागत। यहां से वह पितृ पर्वत पर अयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Read More : इन 4 मूलांक वालों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, करियर में मिलेगी अपार सफलता, होगा धनलाभ

लोगों को जीवन जीने की कला सिखाएंगे।

जानकारी के मुताबिक 24 मार्च से 27 मार्च तक श्री श्री रविशंकर जी मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। जबलपुर में आयोजन की समाप्ति के पश्चात आज वह इंदौर आएंगे। लगभग 4 साल बाद तीन दिन के प्रवास पर शहर आ रहे श्री श्री रविशंकर जी शहर के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को जीवन जीने की कला सिखाएंगे।

Read More : राहुल गांधी की सदस्यता जाते ही BJP नेता खुशबू सुंदर का 5 साल पुराना ट्वीट वायरल, कांग्रेस बोली- अब करो कार्रवाई

26 मार्च को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में विज्ञान भैरव प्रोग्राम में शामिल होंगे

कल यानी 26 मार्च को श्री श्री रविशंकर  जी ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित विज्ञान भैरव प्रोग्राम में शामिल होंगे। कहते है कि भगवान शिव ने पार्वती माता को 112 ऐसी कलाएं सिखाई थी, ऐसे ध्यान के सूत्र दिए थे, जिसके द्वारा आम व्यक्ति को गहरी शांति का अनुभव होता है। सुबह 10 बजे से अयोजित यह प्रोग्राम शाम तक चलेगा। इसके बाद शहर और आसपास की कुछ यूनिवर्सिटी व कॉलेज आर्ट ऑफ लिविंग के साथ एमओयू साइन करने के संदर्भ में मुलाकात करेगी। वहीं शाम को शहर के प्रतिष्ठत डेली कॉलेज के प्रोग्राम में भी श्री श्री रविशंकर शामिल होने जाएंगे।

दशहरा मैदान पर अयोजित योग, रुद्र पूजा में होंगे शामिल

तीसरे दिन यानी 27 मार्च को दशहरा मैदान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आयोजित योग मित्र प्रोग्राम में भी वे सुबह 6.30 बजे शामिल होंगे। दशहरा मैदान पर अयोजित इस प्रोग्राम में महारुद्र पूजा का आयोजन होगा। जो सभी के लिए खुला है। इस आयोजन में वह जीवन से जुड़ी कई अध्यात्म की बाते साझा करेंगे।