हिंदू धार्मिक मान्यता में वैसे तो बहुत सी कहावतें मशहूर हैं, लेकिन आपने अपने घर के बड़े बुजुर्गों को या फिर किसी विद्वान पंडित को ऐसा कहते जरूर सुना होगा की हमें संध्याकाल के समय या फिर संध्यावंदन के समय या फिर यूं कहें कि सांझ के वक्त या फिर सूरज ढलने के बाद ऐसे 4 कार्य हैं जिसे करने से हमें बचना चाहिए।
जैसा की हम सब जानते हैं कि हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को कितना ज्यादा महत्व दिया गया है। इस वास्तुशास्त्र में वास्तु के अनुरूप काम करने के विषय में बताया गया है। वास्तु का लोगों के जीवन में अपना अलग ही महत्व है। दरअसल वास्तु के मुताबिक काम न करने पर कई बार लोगों के बने बनाएं काम बिगड़ जाते हैं। आज भी लोगों को भरोसा है कि वास्तु के अनुसार काम करने से काम सही तरीके से होता है। ऐसे में आज भी लोग वास्तु पर आंख मुंद कर भरोसा करते हैं।
ऐसे ही हिंदू धर्म में दान के विषय में बताया गया है। वैसे हिंदू धर्म के अनुसार दान करने से पुण्य प्राप्त होता है। कहा जाता है कि इससे पापों से मुक्ति मिलती है। बता दें कि दान पुण्य करना तो ठीक है पर इसके लिए भी सही समय का होना जरूरी है। अगर आपने दान भी सही समय पर नहीं किया तो आपकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है। आपके घर से हमेशा के लिए धन लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
Also Read – Allu Arjun के फैंस को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, पुष्पा 2 के टीजर का इंतजार हुआ खत्म, अब इस दिन आएगा Teaser
न करें हल्दी का दान
वास्तु विद्वानों के अनुसार, दान के लिए भी कई नियम बताए गए हैं। सूर्यास्त अथवा सूरज डूबने के बाद हल्दी का दान कदापि नहीं करना चाहिए। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, हल्दी का उपयोग शुभ कार्यों के लिए किया जाता है और इसका सीधा ताल्लुक गुरु बृहस्पति से होता है। गुरूवार के दिन हल्दी का उपयोग कई शुभ कामों में किया जाता है। गुरु को धन का ग्रह माना गया है। ऐसे में सूर्यास्त के बाद हल्दी का दान करने से धन की हानि होती है और मां लक्ष्मी घर से नाराज होकर चली जाती हैं।
घर में संध्या काल के समय न लगाएं झाड़ू
हिंदू धर्म में साफ-सफाई को लक्ष्मी से जोड़ा गया है और साफ-सफाई करना काफी महत्वपूर्ण भी माना गया है लेकिन घर में साफ-सफाई करने का भी एक समय होता है। यदि आप सूरज डूबने के बाद साफ सफाई करते हैं तो मां लक्ष्मी आपके घर से नाराज हो सकती हैं।
सूर्यास्त के बाद न करें इन चीजों का दान
यहां आपको बता दें कि दान पुण्य करने का भी सही वक्त होता है। यदि आपने इसपर गौर नहीं किया तो आपको कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि आप सूर्यास्त के बाद दान पुण्य करते हैं तो आपके घर से हमेशा के लिए मां लक्ष्मी चली जाएगी और आपके घर में पैसों की किल्लत हमेशा बनी रहेगी।