तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बहुचर्चित स्टार अल्लू अर्जुन की आखिरी रिलीज फिल्म ‘पुष्पा’ ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। इसी के साथ अल्लू देश के सबसे अधिक डिमांडिंग पैन इंडियन सुपर स्टार बन चुके हैं। पुष्पा’ को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में लाल चंदन की तस्करी के रैकेट की स्टोरी पर बनाई गई थी। अल्लू अर्जुन ने फिल्म में टिट्युलर रोल पुष्पा राज का किरदार प्ले किया था। इस प्रोजेक्ट के लिए अल्लू ने अपने शानदार मेकओवर से ऑडियंस को आश्चर्य में डाल दिया था। वहीं अब फैंस ‘पुष्पा 2’ का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। वहीं अल्लू अपने बर्थडे के स्पेशल ओकेजन पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं।
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 के शूटिंग में काफी ज्यादा व्यस्त है। फिल्म को काफी ग्रैंड स्केल पर बनाया जा रहा है। सुकुमार इस बार अपनी फिल्म को ग्लोबली हिट कराना चाहते है। जिसके कारण उन्होंने फिल्म की कहानी में कई ढेर सारे बदलाव भी किए है। फिल्म में फहाद फैसल विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। इसके अतिरिक्त पुष्पा 2 में एक और विलेन की एंट्री होने वाली है। जिसका नाम गोपनीय रखा गया है। अपनी इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए अर्जुन 80 करोड़ से अधिक की फीस ले रहे है।
Also Read – Chanakya Niti: ऐसे पुरुषों की ओर आकर्षित होती है महिलाएं, चुंबक की तरह खींची चली आती है
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज़ होगा ‘पुष्पा 2’ का टीजर
‘पुष्पा 2’ का मोस्ट अवेटेड आधिकारिक टीजर हाल ही में आंध्र प्रदेश में शूट हुआ था। वहीं इसे फाइनली रिलीज़ की तारीख मिल गई है। लेटेस्ट अपडेट के द्धारा मोस्ट अवेटेड ‘पुष्पा 2’ का टीजर इस वर्ष 8 अप्रैल को मुख्य भूमिका में काम करेंगे। अल्लू अर्जुन के 41वें जन्मदिन के अवसर पर ये टीजर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने अभी हाल ही में एक स्पेशल पोस्ट के साथ एक्साइटिंग कंफर्मेशन शेयर किया था।
टीजर में 3 मिनट का एक कॉन्सेप्ट वीडियो होगा
3 minute clip releasing on 8th April. The video will describe the plot/concept around which #Pushpa2 is made. Easily one of the most hyped films. pic.twitter.com/ggq0G591Pd
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) March 20, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जारी इस न्यूज में ‘पुष्पा 2’ के आधिकारिक टीजर में 3 मिनट का एक कॉन्सेप्ट वीडियो होगा जिसमें एक हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस होगा। इसमें लीडिंग मैन अल्लू अर्जुन होंगे। भले ही पहले टीजर के विषय में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रुमर्स के अनुसार सुकुमार निर्देशित फिल्म की पहली झलक वीडियो में अल्लू अर्जुन के फैंस को एक स्पेशल सरप्राइज मिलने वाला है।
‘पुष्पा 2’ कब होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा 2’ अब जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। जैसा कि पहले ऐसी आशा जताई गई थी कि इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के करीबी सूत्र ने जानकारी दी थी,”सुकुमार की परफेक्शन की वजह से फिल्म की रिलीज में डिले होगा। निर्देशक शूटिंग पूरी करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और इसलिए, निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ को मार्च-अप्रैल 2024 में रिलीज करने का डिसीजन लिया है।”
‘पुष्पा 2’ स्टार कास्ट
‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के अतिरिक्त रश्मिका मंदाना लीड फीमेल के रोल में नजर आएंगी और अपने ओरिजनल कैरेक्टर श्रीवल्ली को फिर से निभाएंगी। वहीं नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर फहद फासिल भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगें।