27 साल बाद शिवपुरी में सुनाई दी टाइगर की दहाड़, CM शिवराज और सिंधिया ने बलारपुर रेंज के बाड़े छोड़े दो बाघ

Share on:

शिवपुरी में बनें माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर टाइगरों की दहाड़ सुनाई देगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यानी 10 मार्च को दो बाघों को नेशनल पार्क में रिलीज़ किया है। पहले चरण में यहां बांधवगढ़ की एक मादा बाघ और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से आया एक नर बाघ छोड़ा गया है। हालांकि आज यहां दो नहीं बल्कि तीन बाघ छोड़े जाने थे लेकिन एक बाघिन पन्ना से माधव राष्ट्रीय उद्यान से उसके गायब होने की खबर आयी जिस वजह से वह नहीं भेेजी जा सकी। जिसके बाद दोनों बाघ अपने-अपने बने बाड़े में रिलीज कर दिए गए हैं।

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “वन्य प्राणियों के संरक्षण और प्रदेश में पर्यटन को एक नई उड़ान देने के लिए बाघों को यहां फिर बसाया जा रहा है। हालांकि, प्रथम चरण की शुरुआत में यहां 3 बाघों को पार्क में रिलीज किया जाना तय किया गया था, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व से आने वाली बाघिन के घायल होने के कारण उसे नहीं लाया जा सका है। उसे 2 से 3 दिन बाद पार्क में रिलीज किया जाएगा। माधव नेशनल पार्क में पन्ना टाइगर रिजर्व की तर्ज पर टाइगर प्रोजेक्ट के तहत बाघों को फिर से यहां बसाने का प्रयोग किया गया है। जल्द ही माधव नेशनल पार्क टाइगरों से आबाद नजर आएगा।”

Also Read : इस अनोखे अंदाज में ट्रकों से टोल टैक्स वसूल रहा ये हाथी, देखिए वायरल वीडियो

इसके साथ ही उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- पापा का सपना हुआ पूरा: “MNP में टाइगर आ जाने के बाद ग्वालियर चंबल संभाग में टूरिज्म का एक नया कॉरिडोर बन जाएगा। यहां रणथंबोर नेशनल पार्क, राजस्थान से टूरिस्ट कूनो आएंगे। कूनो में उसे चीते मिलेंगे, इसके बाद शिवपुरी आएंगे तो यहां माधव नेशनल पार्क में टाइगर मिलेंगे और इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में वाइल्डलाइफ के प्राणियों को देखने का मौका मिलेगा। अब टूरिज्म का नया कॉरिडोर स्थापित हो गया है। मेरे पूज्य पिताजी का सपना इस क्षेत्र में वन्य प्राणियों को बसाने और क्षेत्र को टूरिज्म के रूप में विकसित करने का रहा था। उनका ये सपना आज साकार हुआ है। शिवपुरी जिले के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।