Ranbir Kapoor इतनी छोटी सी उम्र में पीने लग गए थे सिगरेट, मां नीतू कपूर का देखते ही हो गया था ऐसा हाल

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणबीर (Ranbir Kapoor) कपूर ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर ली है। इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। जिसमे उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में पहली बार वह श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आए। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है। वहीं रणबीर कपूर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।

रणबीर कपूर ने एक इटंरव्यू के दौरान बताया कि बचपन में वह स्मोकिंग करते हुए पकड़े गए थे। रणबीर ने कहा कि जब मां को पता चला कि मैं सिगरेट पीता हूं व मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था। वह पल मेरी लाइफ का सबसे बुरा पल था। क्योंकि मैंने मां को कभी इतना टूटा हुआ महसूस नहीं किया था। उन्हें कभी इतना उदास नहीं देखा था। रणबीर कपूर ने आगे कहा कि उन्हें लगा कि मैं हेरोइन ले रहा हूं, बेशक यह बुरा लगता है। मैंने माफी मांगी, मैंने माफी की भीख भी मांगी। मुझे लगता है कि माता-पिता आखिरकार हार मान लेते हैं। रणबीर कपूर ने माना कि उन्होंने अपनी मां से सबसे ज्यादा झूठ बोला है। लेकिन खुद को अपनी मां के करीब पाते हैं।

Also Read – Nora Fatehi ने जालीदार टॉप पहन दिखाया हॉट लुक, तस्वीरें देख हो जाएंगे मदहोश

वहीं एक्टर की फिल्म की बात करें तो फिल्म ‘ तू झूठी मैं मक्कार ‘ से तो फैंस को बहुत ज्यादा ही पसंद आ रही है। अब देखना ये होगा कि फिल्म कितनी धमाल मचा पाएगी। अभी तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ये फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लव रिलेशन को लेकर अनोखी स्टोरी को दिखाया जा रहा है। हालांकि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की कैमिस्ट्री लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है। वहीं रणबीर के शर्टलैस लुक पर फीमेल फैंस उनकी दीवानी हुई जा रही है।