Box Office पर कमाल दिखा रही Ranbir-Shraddha की सुपरहिट जोड़ी, दूसरे दिन भी फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर और शानदार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Mein Makkar) को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। लोगों को फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फ्रेश जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। साथ ही फैंस को रणबीर और श्रद्धा की हॉट केमिस्ट्री थिएटर में बांधे रखी हुई हैं।

Tu Jhoothi Main Makkaar trailer is out now

 

 

8 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'

आपको बता दें कि यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी। लव रंजन के डायरेक्शन में बनीं इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की ओपनिंग काफी ज्यादा शानदार रही हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी खासी कमाई की हैं। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं।

Also Read – Gold Silver Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, दामों में आई भारी गिरावट, यहां देखें Gold-Silver के नए रेट

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की शानदार कमाई -  lakshyatak

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने दूसरे दिन भी की शानदार कमाई

बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं 'तू झूठी मैं मक्कार', दूसरे दिन भी किया  कलेक्शन शानदार

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) ने दूसरे दिन मतलब गुरुवार को 9 करोड़ रूपए का अच्छा खासा कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन मतलब बुधवार को भारत में 15.73 करोड़ रूपए की कमाई की हैं। इसके साथ ही यदि फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.73 करोड़ रूपए हो गया है।

मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ‘तू झूठी मैं मक्कार’

बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं 'तू झूठी मैं मक्कार', दूसरे दिन भी किया  कलेक्शन शानदार

अब मेकर्स को वीकेंड से आशा है कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ शनिवार और रविवार की छुट्टी में और ज्यादा कलेक्शन कर सकती हैं। आपको बता दें कि मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाने के लिए लव रंजन बहुत फेमस हैं। साथ ही फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लगभग 95 करोड़ की लागत में बनाई गई है। साथ ही फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में फिल्म के शानदार कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म सरलता से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेगी।