हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री भाई समेत नहर में डूबे, रेस्क्यू कर शवों को निकाला गया बाहर

mukti_gupta
Published on:

ग्वालियर हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल, उनके बड़े भाई बाबूलाल सहित एक अन्य युवक नहर में डूब गए। दरअसल, ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिसके बाद वे हादसे के शिकार हो गए। हालांकि, एक शख्स तो तैरकर बाहर आ गया। लेकिन बाकी दो लोगों को रेस्क्यू कर के बाहर निकला गया।

दरअसल, ग्वालियर हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल अपने भाई बाबूलाल बघेल और भांजे पंचम सिंह उर्फ कल्लू बघेल निवासी उत्तमपुरा देवगढ़ के साथ बुधवार को सुंदरपुर गांव बहन के घर भात देने जा रहे थे। पंचम सिंह बाइक चला रहा था और वह नहर के साला चौकी के सामने गुजर रहे थे कि अंधेरे में ट्रैक्टर से बचने के लिए उन्होंने बाइक सड़क से नीचे उतार दी। लेकिन रफ्तार में बाइक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया।

Also Read :

एसडीआरएफ की टीम नहर में मोटर वोट चलाकर मोहन सिंह व बाबूलाल की सर्चिंग की। जिसके बाद टीम ने करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगातार नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद शवों को बरामद कर लिया गया।