तेज हवा में CM शिवराज ने भरी उड़ान, झूलने लगा हेलीकॉप्टर, मुख्यमंत्री ने खुद बताई पूरी आपबीती

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 7, 2023

भोपाल। खराब मौसम के कारण आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तेज हवा की वजह से हेलीकॉप्टर झूले जैसा कभी नीचे तो कभी ऊपर हो रहा था। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के नवीन भवन के लोकार्पण में शामिल होने पहुंचे थे। यहाँ पहुंचकर उन्होंने देरी के लिए माफी मांगते हुए अपनी समस्या बताई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं क्षमा चाहता हूं देर से आ पाया। मौसम आज बेईमान हो गया। मैं अलीराजपुर, मनावर से इंदौर पहुंचा तो पायलेट बोले- मौसम बहुत खराब है ऐसे में उडना लगभग असंभव लग रहा है। मैंने उन्हें थोड़ा सा पटाया और उनसे कहा कि संस्कृत संस्थान के भवन का लोकार्पण है। दो बार कार्यक्रम टल चुका है। इसलिए कुछ भी दाएं-बाएं करके आज तो निकाल दो। उसके बाद पायलट हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए तैयार हुआ। सीएम ने बताया कि जब वह उड़ान भर रहे थे तो उनका हेलीकॉप्टर ऊपर नीचे हो रहा था, जैसे-तैसे वह भोपाल पहुंचे।

Also Read – इंदौर की डॉ दिव्या गुप्ता को मिला केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा

CM शिवराज ने कहा, हेलीकॉप्टर झूले जैसा कभी नीचे, कभी ऊपर जा रहा था। बिजली कड़क रही थी नीचे तेज हवाएं चल रहीं थीं। जैसे – तैसे हम भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मैं देरी से आने के लिए क्षमा चाहता हूं। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी जद्दोजहत की है। बिजली कड़क रही थी नीचे तेज हवाएं चल रहीं थीं। फिर भी में आया हु पर मैं क्षमा चाहता हूं देर से आ पाया।